Close
खेल

पाकिस्तानी राष्ट्रपति मुशर्रफ भी थे माही के लम्बे बालो के दीवाने

नई दिल्ली – मुशर्रफ को दिल और किडनी से संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं थीं. जनरल परवेज मुशर्रफ कारगिल युद्ध के वक्त पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख थे. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने इस युद्ध को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अंधेरे में रखा था. मुशर्ऱफ को क्रिकेट का भी काफी शौक था.

महेंद्र सिंह धोनी जब टीम इंडिया में शामिल हुए तो उनके बाल लंबे हुआ करते थे। धोनी के बालों की दुनिया दीवानी थी। धोनी जब अपने शुरुआती दिनों में लंबे छक्के लगाते, तो हेलमेट से बाहर लटकते उनके केश अलग ही रंग में हवा में इतराते थे। धोनी के लंबे बालों की दीवानगी इस कदर थी कि तब के पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ को धोनी की जुल्फें इस कदर भा गए कि वह उनकी तारीफ करते नहीं थके थे।

इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान परवेज मुशर्रफ भी मौजूद थे. उन्होंने टीम इंडिया को सीरीज जीत के साथ ही धोनी को स्पेशल पारी के लिए बधाई दी थी. इसके अलावा उन्होंने माही को एक खास सलाह भी दी थी. तब मुशर्रफ ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था, मैंने मैदान पर कई पोस्टर देखे, जिसमें आपको हेयरकट की सलाह दी गई है. लेकिन आप अगर मेरी राय मानेंगे तो आपको बाल नहीं कटवाने चाहिए. क्योंकि आप इस हेयर स्टाइल में काफी अच्छे लगते हैं. यह सुनकर धोनी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

परवेज मुशर्रफ का क्रिकेट प्रेम वैसे भी किसी से छिपा नहीं। ऐसे में मुशर्रफ धोनी का जिक्र करते हुए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से पूछ ही बैठे थे कि, ‘इसे कहां से लाएं हो?’ हाजिरजवाब गांगुली ने भी बिना देर लगाते तपाक से कहा था, ‘वाघा बॉर्डर के पास घूम रहा था, वहीं से अंदर खींच लिया।’

Back to top button