x
भारत

Padma Awards 2023: छोटे किसान से लेकर आम लोग हुए सन्मानित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रकृति से मिली जड़ी-बूटियां स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करती हैं, हालांकि पहले लोगों को इन औषधियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन कोरोना महामारी के दस्तक देते ही लोगों ने जड़ी-बूटियों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाले मंत्र के तौर अपनाया है. ये कोई नया मॉडल तो है नहीं. देश में युगों-युगों से औषधीय उत्पादन और उपभोग हो रहा है. अभी तक हिमालय के पहाड़ी और बर्फीले इलाके ही औषधियों का भंडार माने जाते थे, लेकिन इनके बारे में जागरुकता बढ़ने से अब मैदानी इलाकों में इनकी खेती होने लगी है. उड़ीसा के कालाहांडी के रहने वाले 65 वर्षीय किसान पटायत साहू ने तो यह काम कई दशकों पहले ही चालू कर दिया था.

राष्ट्रपति ने 2023 के लिए 106 पद्म पुरस्कारों के लिए मंजूरी दी। पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं। सात लोगों को मरणोपरांत इस सम्मान के लिए चुना गया है। पद्म पुरस्कारों के लिए घोषित नामों में महाराष्ट्र से 12, कर्नाटक और गुजरात से आठ-आठ व्यक्ति शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, संपग्र सरकार में विदेश मंत्री रह चुके एस एम कृष्णा और तबला वादक जाकिर हुसैन सहित छह लोगों को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है। खास से लेकर आम लोग भी इस बार इन नागरिक पुरस्कारों के हकदार बने हैं। पद्म पुरस्कार से नवाजे गए ऐसे आम लोगों की हम यहां चर्चा करेंगे।

सिद्दी आदिवासी समुदाय के लिए काम करने वाली हीराबाई लोबी को पद्म श्री देकर सम्मानित किया गया है। यह समुदाय गुजरात में रहता है। हीराबाई ने इस आदिवासी समुदाय का जीवन स्तर सुधारने में काफी योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 81 वें एपीसोड के बाद सुर्खियों में छा गया। पीएम मोदी ने पटायत साहू की सराहना करते हुए बताया था कि उड़ीसा के कालाहांडी के नांदोल में रहने वाले पटायत साहू कृषि के क्षेत्र में अनूठा काम कर रहे हैं. डेढ़ एकड़ से 3,000 औषधियां का उत्पादन लेकर इनकी डीटेल जानकारी का डोक्यूमेंटेशन भी किया है।

पद्म विभूषण 2023 विजेताओं की सूची
बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत)
जाकिर हुसैन
एस एम कृष्णा
दिलीप महालनाबिस (मरणोपरांत)
श्रीनिवास वर्धन
मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत)

पद्म भूषण 2023 विजेताओं की सूची
एस एल भैरप्पा
कुमार मंगलम बिड़ला
दीपक धर
वाणी जयराम
स्वामी चिन्ना जीयर
सुमन कल्याणपुर
कपिल कपूर
सुधा मूर्ति
कमलेश डी पटेल

Back to top button