x
भारत

सड़क हादसा: डोडा में बेकाबू मिनी बस के खाई में गिरने से 8 की मौत, कई घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जम्मू-कश्मीर – हालही में जम्मू-कश्मीर के डोडा से एक भयावह सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसके बारे में सुनकर आप भी सहम जायेंगे। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने की वजह से गुरूवार की सुबह कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डोडा में बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री कार्याल की तरफ से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा की डोडा के थत्री में सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवार के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जिन लोगों ने इस सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार को PMNRF से 2 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक मिनी बस जिस वक्त डोडा से थत्री जा रही थी उस समय यह हादसा हुआ। अब तक इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई। घायलों में से कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्त में दम तोड़ दिया जबकि कुछ लोगों की जीएमसी डोडा में मौत हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। और ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

बता दे की जिस खाई में बस गिरी वो काफी गहराई में है और वहां पानी का तेज बहाव है, जिसके चलते रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वहा की प्रशासन ने एयरफोर्स की मदद ली। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से घायल यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हेलिकॉप्टर की मदद से जम्मू पहुंचाया गया।

Back to top button