x
विश्व

रूस कर सकता है परमाणु हमला,पुतिन के खास व्यक्ति ने दी सुचना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मेदवेदेव रूस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वह पुतिन के नेतृत्व वाले रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष हैं। मेदवेदेव ने नाटो देशों के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन को हथियार भेजना बंद नहीं किया तो तबाही मच सकती है। उन्होंने टेलिग्राम पर पोस्ट किया कि पारंपरिक युद्ध में परमाणु शक्ति संपन्न देश की हार से परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है। परमाणु शक्तियों ने उन बड़े संघर्षों को कभी नहीं खोया है जिन पर उनका भाग्य निर्भर करता है।

जंग जीतने के लिए दोनों सेनाएं और हथियार पाने की जुगत में हैं. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी माने जाने वाले दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने पश्चिमी देशों (Western Countries) को परमाणु युद्ध (Nuclear War) की धमकी दी है. आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पहले कह चुके हैं कि अगर दुश्मन देश अपनी जंग की नीतियां ऐसे ही बदलते रहेंगे तो उन्हें भी अमेरिका की जंग की नीतियों पर चलना पड़ेगा।

पुतिन ने युद्ध में नुकसान की आशंका से चीन से कम से कम 21 मोबाइल श्मशान का ऑर्डर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका उद्देश्य उन्हें सशस्त्र बलों के साथ तैनात करना और जनता से लामबंद सैनिकों की मौत के पैमाने को छिपाना है। रूस विरोधी टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर ने दावा किया है कि क्रेमलिन युद्ध में हुए भारी नुकसान को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उसकी रिपोर्ट में लिखा है कि केवल तीन महीनों में रूसी सेना के 100000 सैनिकों की मौत हो चुकी है।

Back to top button