x
भारत

उत्तराखंड के 7 जिलों में होगी बर्फ के साथ बारिश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – राजधानी देहरादून की बात करें तो देहरादून में गुरुवार देर रात से ही तेज बारिश से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। तेज बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है और राज्‍यभर में शीत दिवस की स्थिति है। ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है और पूरा राज्‍य कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी सुबह घना कोहरा छा रहा है और लोग शीत लहर के प्रकापे से परेशान हो रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और 305, रोहतांग दर्रे और जालोरी दर्रे पर बाधित रहा, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 505 के ग्राम्फू से लोसर के बीच वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. लाहौल और स्पीति में 177, शिमला में 64, किन्नौर में नौ, चंबा में पांच, कुल्लू में तीन और कांगड़ा और सिरमौर जिले में दो-दो सड़कें बंद रहीं.

स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने 26 जनवरी तक क्षेत्र में बारिश, 21-22 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी और 23 जनवरी को मध्य और ऊंची पहाड़ियों वाले कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने बताया कि राज्य की राजधानी और इसके उपनगरों में ताजा बर्फबारी के बाद शुक्रवार देर शाम तक होटलों के 70 प्रतिशत तक भर जाने की उम्मीद है. अभी होटल 30 प्रतिशत तक भरे हैं.

चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से उनकी सुंदरता में चार चांद लग गए हैं मगर निचले इलाकों में सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी बढ़ा दी है। मसूरी ,और धनोल्‍टी में इस सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है। वहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों औली, जोशीमठ, बदरीनाथ, हेमकुंड, सहित नीती माणा घाटी में बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में चौथे दिन भी लगातार बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी में गंगोत्री यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है।

Back to top button