x
विश्व

बढ़ता जा रहा है पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टकराव,बरस रहे है गोले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्‍यों शुरू हुआ संघर्ष?
बलोचिस्‍तान प्रांत के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव जाहिद सलीम ने बताया कि रविवार को दोनों पक्षों के बीच हुए सशस्‍त्र संघर्ष में सीमा पर लगे बाड़ क्षतिग्रस्‍त हो गए थे। पाकिसतानी सेना के जवान बाड़बंदी को दुरुस्‍त कर रहे थे। आरोप है कि उसी वक्‍त अफगानिस्‍तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई। मोर्टारा से गोले दागे जाने लगे. अफगानिस्‍तान के अध‍िकारियों ने इस मामले पर टिप्‍पणी नही की है. दोनों पक्ष एक-दूसरे संघर्ष के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं।

पाकिस्तान से लगी सीमा पर लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के कारण अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते चमन सीमा पर अफगानिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दर्जनों नागरिक घायल हो गए थे। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से चमन सीमा तकरीबन 100 किलोमीटर दूर है।

इससे पहले दोनों देशों के बीच हुए सशस्‍त्र संघर्ष में पाकिस्‍तान के 8 और अफगानिस्‍तान के 1 नागरिक की मौत हो गई थी. यह घटना पाकिस्‍तान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलोचिस्‍तान और दक्षिण अफगानिस्‍तान के कंधार प्रांत से लगती सीमा पर हुई थी। पाकिस्तान के सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान की अभी तक कोशिश किसी तरह तनाव को काबू में रखने की है। उनके मुताबिक देश के अंदर बढ़ रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण पाकिस्तान सरकार नहीं चाहती कि विवाद ज्यादा भड़के।

अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच ताजा सशस्‍त्र संघर्ष में अब तक कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद टकराव अभी भी जारी है। पाकिस्‍तानी अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्‍तान की ओर से दागे गए गोले रिहायशी इलाकों में गिरे, जिससे काफी नुकसान हुआ। पाकिस्‍तान के स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में महिलाएं और बच्‍चे भी घायल हुए हैं. उनकी मानें तो सशस्‍त्र संघर्ष अभी जारी है।

Back to top button