x
विश्व

सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल के बीच थमने वाली है लड़ाई? आमने सामने बात तैयार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल के नेतृत्व के बीच वार्ता संभव हो सकती है. यह वार्ता सउदी अरब होने की संभावना हैं. यूएन के सर्वोच्च अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस दौरान संघर्ष विराम की अवधि को तीन दिनों के लिए बढ़ाया गया है.

सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस ने कहा कि वार्ता में, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में स्थिर एवं विश्वसनीय संघर्ष विराम स्थापित करने पर शुरूआत में जोर दिया जाएगा. पिछले हफ्ते अस्थायी संघर्ष विराम ने कुछ इलाकों में संघर्ष को घटाया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भीषण लड़ाई जारी है, जिसके चलते एक मानवीय संकट पैदा हो गया है.

जनरल अब्देल फतह बुरहान की अगुवाई में सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दागलो की अगुवाई में अर्द्धसैनिक बल के बीच 15 अप्रैल को आरंभ हुए संघर्ष के बाद से कोई भी शांति वार्ता को कराने के लिए यह पहली कोशिश होगी. तब से आम नागरिक और लड़ाकों सहित करीब 530 लोग मारे गये हैं, जबकि 4,500 अन्य घायल हुए हैं. सउदी अरब के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को अमेरिकी नौसेना का एक जहाज 308 लोगों को पोर्ट सूडान से जेद्दा स्थित सउदी बंदरगाह ले गया. खार्तूम के हिस्सों में और पड़ोसी शहर में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

Back to top button