x
भारत

भारत-पाक सीमा पर BSF और पाक रेंजर्स बीच हुई गोलीबारी,कर रहे थे घुसपैठ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को देर शाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि भारत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है जिसके शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में होने की संभावना है.

फायरिंग की सूचना के बाद बीएसएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ सेक्टर की बिंजौर चेक पोस्ट क्षेत्र में भारतीय किसान बीएसएफ जवानों की निगरानी में फेंसिंग एरिया में खेती कार्य करने के लिए गए हुए थे कि तभी सीमा पर पाकिस्तान से दो पठानी सूट पहने हुए घुसपैठियों के द्वारा भारतीय सीमा में खेती कार्य की आड़ में घुसने की कोशिश की गई.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है. अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात,पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है. सूचना मिलने पर बीएसएफ अधिकारी भी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कुछ दिनों पहले भी सीमा सुरक्षा बल के सतर्क और सजग जवानों के द्वारा श्रीकरणपुर सेक्टर में 45 वर्षीय घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया था.

Back to top button