x
भारत

पटना के जेल मे बंद एक हत्या के आरोपी ने आईआईटी की परीक्षा पास की, भारत में लाया 54वां स्थान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पटना: हत्या के एक मामले में जेल में बंद सूरज कुमार ने आईआईटी का ज्वाइंट एडमिशन मास्टर्स टेस्ट (जेएएम) पास कर लिया है। आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में पूरे भारत में उनका 54वां स्थान है। सूरज की सफलता में जेल प्रशासन की भी बड़ी भूमिका रही है। कैदी सूरज वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसामा गांव का रहने वाला है और हत्या के एक मामले में आरोपी के तौर पर करीब एक साल से जेल में बंद है। मंडल कारा नवादा में रहने वाला सूरज परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परीक्षा की तैयारी में जेल प्रशासन ने उनकी काफी मदद की। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने न केवल परीक्षा की तैयारी की बल्कि जेल में रहकर अच्छी रैंक भी हासिल की।

सूरज हत्या के आरोप में अप्रैल 2021 से जेल में है। दरअसल नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मोसामा गांव में सड़क विवाद को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गयी। अप्रैल 2021 में हुए हमले में संजय यादव बुरी तरह घायल हो गए थे। इलाज के लिए पटना ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के पिता बसो यादव ने सूरज और उसके पिता अर्जुन यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। 19 अप्रैल 2021 को पुलिस ने सूरज समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तब से सूरज जेल में है।

खास बात यह है कि सूरज ने भी पिछले साल यह परीक्षा पास की थी और ऑल इंडिया में 34वां रैंक हासिल किया था। लेकिन आखिरी समय में वह क्रॉस फायर में फंस गए। जेल जाने के बाद भी सूरज का जुनून कम नहीं हुआ और आज उन्होंने जेल में रहकर फिर से यह उपलब्धि हासिल की है। घोषित परिणामों के अनुसार सूरज पूरे भारत में 54 वें स्थान पर है। इससे वह अब आईआईटी रुड़की में एडमिशन ले सकेंगे और मास्टर डिग्री कोर्स कर सकेंगे। सूरज की इस उपलब्धि को जानकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसके लिए उन्होंने जेल प्रबंधन के पूर्ण सहयोग से कड़ी मेहनत की है।

Back to top button