Close
मनोरंजन

‘लव,सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, पोस्टर देख हिल जाएंगे आप

मुंबई – नई फिल्म ‘लव, सेक्स, धोखा 2’ (LSD 2) की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उसका नया पोस्ट जारी किया है. आपको बता दें इस फिल्म को बालाजी टेलिफिल्म्स और कल्ट मूवीज ने प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म आने वाली 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद में फेंस के अंदर एक्साइटमेंट बहुत तेजी से बढ़ गई.

फिल्म के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही मेकर्स ने ‘एलएसडी 2’ की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. ये फिल्म 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. वहीं पोस्टर देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दूसरे पार्ट में कहानी में नई चीज़ें देखने को मिल सकती हैं. पोस्टर की बात करें तो इसमें ये दिखाया गया है कि लोग नशे की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जिसमें एक कपल को इंटीमेट कनेक्शन और टेक्नोलॉजी डिटैचमेंट, दोनों में दिखाया गया है. ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में बिना किसी शक एक यूनिवर्सल अपील है, जो हर पीढ़ी को ना केवल एक्साइट करती है बल्कि यंग जेनेरेशन को लुभाने का काम भी करती है. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एकता कपूर लिखती हैं कि ‘जब आपको लाइक और रीपोस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट की जरूरत किसे है? कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के ज़माने के प्यार तक’, ये कहानी आपका मनोरंजन करने आ रही है.’

फिल्म कहानी में प्यार और इंटरनेट वाला प्यार दोनों पर ही फोकस किया जा सकता है. एकता कपूर ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया है कि जब आपको लाइक और रीपेस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट किसे चाहिए. एकता के इस कैप्शन का सीधा इशारा यंग जनरेशन और उनके इंटरनेट कनेक्शन से है. यंग जनरेशन खुद को इस फिल्म से कनेक्ट कर पाएगी.

Back to top button