x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Maidaan Final Trailer: अजय देवगन को जन्मदिन पर मिला तोहफा,मैदान के फाइनल ट्रेलर में अजय देवगन छा गए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज़ से ठीक आठ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज़ किया है. इस दूसरे ट्रेलर में कुछ सीन और डायलॉग्स पहले ट्रेलर वाले ही हैं, लेकिन कुछ ज़ोरदार सीन और नए डायलॉग ने इस नए ट्रेलर को दमदार बना दिया है. अजय देवगन की इंटेंस एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है.

‘मैदान’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

मेकर्स ने पिछले महीने अजय देवगन की ‘मैदान’ का ट्रेलर जारी किया था लेकिन आज दूसरा और फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में प्रियामणि अजय देवगन से कहती हुई नजर आती हैं कि वैसे पूरे इंडिया में किसी को नहीं लगता कि भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में जीतेगी, पर आपको लगता है.ये सुनकर अजय हां में गर्दन हिलाते हैं और प्रियामणि कहती हैं कब? इसके बाद ट्रेलर में मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियो के साथ अजय देवगन की की झलक मिलती है जो अपने रास्ते में आने वाली असंख्य चुनौतियों के बीच अपनी टीम को भर्ती करने और प्रशिक्षित करने की कोशिश करते नजर आते हैं.वे खिलाड़ियो से कहते हैं इंडिया खेलना चाहते हो तो अपने गेम का लेवल ऊंचा करना होगा. वे घूम-घूम कर ऐसे प्लेयर्स ढूंढने की कोशिश करते नजर आते हैं जिन्हें वे किसी भी पोजिशन में खिला सकें. 2 मिनट 7 सेकंड का ट्रेलर ओवरऑल जबरदस्त है. इसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

फुटबॉल कोच की कहानी होगी ‘मैदान’

‘मैदान’ फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फिल्म में आपको 1952 से लेकर 1962 की कहानी देखने को मिलने वाली है. सैयद अब्दुल रहीम बने अजय देवगन फुटबॉल मैच में टीम इंडिया को हारते नहीं देखना चाहते हैं।ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह अपनी एक टीम बनाते हैं, जिसमें यंगस्टर्स ही जुड़े हैं.उनमें जोश और जज्बा भरने के साथ ही वह ये भी क्लियर कर देते हैं कि दुनियावालों से किसी चीज की उम्मीद न की जाए. ट्रेलर में अजय का डायलॉग है- जो समझ नहीं आए, उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए.फैंस को पूरे ट्रेलर में ये एक डायलॉग काफी पसंद आ रहा है.

ट्रेलर का सबसे खास पहलू

इस ट्रेलर का सबसे खास पहलू है अजय देवगन के कहे गए डायलॉग्स. इसके अलावा सीरियस रोल में जिस तरह अजय किरदार के अंदर घुस जाया करते हैं, वो भी आपको कई जगह दिखाई देने वाला है. स्टेडियम में एंट्री वाला सीन हो या अधिकारियों के साथ मीटिंग करने वाला सीन. अजय हर जगह छा से गए.“हॉकी खेलना चाहते हो, तो अपने गेम का लेवल ऊंचा करना होगा”…”मुझे लगा था कि आज आखिर हिंदुस्तान की बात होगी, लेकिन हम तो अब तक बंगाल और हैदराबाद में अटके हुए हैं”…”जो समझ में न आए, उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए”मैदान में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि भी हैं. वो उनकी पत्नी के किरदार में नज़र आ रही हैं. उनके अलावा गजराज राव निगेटिव किरदार में दिखाई दे रहे हैं. इनके अलावा कई कलाकार हैं जो खिलाड़ियों के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं. बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Back to top button