मुंबई – अनन्या पांडे कल यानी मंगलवार की रात ‘द न्यू लैक्मे ग्लाइकोलिक इल्यूमिनेट कलेक्शन’ के इवेंट में शामिल होने पहुंचीं.दरअसल अनन्या इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं. इस दौरान ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहने अनन्या बेहद खूबसूरत नजर आईं. ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने डायमंड चोकर और हील पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. बता दें अनन्या हाल ही में फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का स्टाइल और आउटफिट
एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने स्टाइल और आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनकी ड्रेसिंग सेंस और फैशन सेंस को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अनन्या पांडे को काले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा गया, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं. अनन्या की ड्रेस और लुक की काफी ज्यादा तारीफ हुई है.खूबसूरत काली पोशाक में अनन्या पांडे काफी आकर्षक लग रही थीं. उन्होंने एक ऑफ-शोल्डर टॉप चुना, जिस पर नेकलाइन के साथ सेक्विन का काम हो रखा था. बॉडी-ग्रेजिंग फिट और स्ट्राइकिंग साइड स्लिट ने स्कर्ट ने इसे और भी ज्यादा ग्लैमरस बना दिया. अनन्या ने इस ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पहने हुए थे.
अनन्या पांडे अपनी नशीली आंखों के बाण
अनन्या पांडे अपनी नशीली आंखों के बाण चलाते हुए सीथे फैंस के दिल पर वार कर रही हैं. अनन्या पांडे इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शूटिंग में बिजी होने के बावजूद भी वह फैंस के लिए तस्वीरें पोस्ट करना नहीं भूलतीं.अनन्या पांडे न्यू कमर एक्ट्रेसज की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं. अनन्या के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं.
अनन्या पांडे ने इवेंट में हिस्सा लिआ
अनन्या पांडे ने इस खूबसूरत ब्लैक ड्रेस के साथ गले में एक डायमंड नेकलेस पहना हुआ था, जो खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. अनन्या ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला रखा हुआ था. अनन्या ने सटल मेकअप के साथ होंठों पर पिंक ग्लासी लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया.अनन्या पांडे मंगलवार की रात ‘द न्यू लैक्मे ग्लाइकोलिक इल्यूमिनेट कलेक्शन’ के इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इस इवेंट के लिए ही उन्होंने इस ग्लैमरस ब्लैक आउटफिट को चुना था. बता दें कि अनन्या पांडे इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं.