x
भारत

राजू ठेहट की हत्या,हत्याकांड के चारों शूटर्स गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी। सीकर में गैंगवार का किस्सा बहुत पुराना है। राजू ठेहट और गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बीच पुरानी दुश्मनी थी। दोनों गैंग के लोग एक दूसरे के खून प्यासे थे। अब राजू ठेहट और आनंदपाल सिंह के मौत के बीच एक कनेक्शन सामने आया है।

दो बदमाशों को रात को पाटन के डाबला इलाके से हरियाणाा बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है। जबकि तीन आरोपियों को सुबह झुंझुनूं के पौंख गांव से पकड़ा गया है। आरोपी सीकर निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर तथा हरियाणा निवासी सतीश कुम्हार, जतिन व नवीन मेघवाल के पास से हथियार व चोरी की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। ठेहट शहर में पिपराली रोड पर अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी करीब साढ़े नौ बजे वहां चार शूटर्स ने उस पर दनादन फायरिंग कर दी। भागते समय आरोपियों ने एक हॉस्टल में बेटी से मिलने आए नागौर निवासी ताराचंद की भी गाड़ी लूट के इरादे से हत्या कर दी। एसके अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद दोनों के शव मोर्चरी में रख दिए गए। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजा सहित विभिन्न संगठनों ने शव उठाने से इन्कार करते हुए रातभर धरना जारी रखा। जिसमें लाडनूं विधायक मुकेश भाकर व राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी शामिल हुए।

आनंदपाल तो एनकाउंटर में मारा गया लेकिन आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट की मौत शनिवार को ही हुई। 24 जून 2017 को आनंदपाल मारा गया, उस दिन भी शनिवार था। 3 दिसंबर 2022 शनिवार को ही बदमाशों ने राजू ठेहट को गोलियों से भून दिया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जान बूझकर आनंदपाल की मौत के दिन को ही राजू ठेहट की हत्या का दिन चुना गया हो।

Back to top button