
नई दिल्ही – हालही में पुरे भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी हैं उस बीच सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए बड़े तौर पर पुरे देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चला रही हैं।
फ़िलहाल भारत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का तीसरा फेज चल रहा हैं। जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को कोरोना वैक्सीन का टिका दिया जाएगा। इससे पहले इस अभियान के तहत 45 साल से अधिक उम्र और 60 साल से अधिक उम्र के लोगो को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चूका हैं।
हालही में केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।