x
भारत

बाबा रामदेव का महिलाओं पर विवादित बयान,महिलाएं साड़ी ना पहने तो भी अच्छी लगती है -वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – योगगुरू बाबा रामदेव (yoga guru baba ramdev) ने महिलाओं के कपड़े को लेकर विवादित टिप्पणी (controversial comment) की है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं. सलवार कमीज पहन कर भी अच्छे लगते हैं. मेरी नजर में कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने यह बयान सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे (MP Shrikant Shinde) की मौजूदगी में कहीं है.

रामदेव के इस कमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने टिप्पणी की निंदा करते हुए एक वीडियो साझा किया। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर स्वामी रामदेव की टिप्पणी असीम और निंदनीय है. इस बयान से महिलाओं को ठेस पहुंची है, बाबा रामदेव को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. मंच पर बाबा रामदेव के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे.

एक वीडियो में बाबा रामदेव कहते हैं- आप बहुत लकी हैं, आप बहुत अच्छे दिख रहे हैं। आगे वालों को साड़ी पहनने का मौका मिला, पीछे वालों को नहीं। फिर वो आगे कहते हैं- तुम साड़ी में अच्छी लगती हो, सलवार सूट में अमृता जी की तरह अच्छी लगती हो और तुम मेरी तरह किसी भी चीज़ में अच्छी नहीं लगतीं। अब लोग इसे शर्म के लिए पहनते हैं। जो पहले बच्चों को कपड़े पहनाते थे। आठ-दस साल से हम नंगे घूम रहे थे। यह अब बच्चों के कपड़ों की पांच परतों तक पहुंच गया है.

अमृता फडणवीस को युवा बने रहने का इतना जुनून है कि मुझे लगता है कि वह कभी भी 100 साल की बूढ़ी औरत नहीं होंगी. चूंकि. वे बहुत हिसाब से भोजन खाती हैं और खुश रहती हैं. रामदेव ने कहा कि जब देखों वे बच्चों की तरह हंसती रहती हैं. अमृता फडणवीस के चेहरे पर जिस तरह की मुस्कान है, मैं सभी के चेहरे पर उसी खुशी को देखना चाहता हूं.

Back to top button