Close
खेलवर्ल्ड कप

T20 World Cup से बाहर हुई टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कपिल देव का बड़ा आरोप

नई दिल्ली – देश बड़ा या IPL? भारतीय क्रिकेट में इस सवाल ने खूब सुर्खियां बटोरी है. और अब जब टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है तो एक बार फिर से ये सवाल गरमा गया है. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने इसी सवाल को केंद्र में रखकर T20 वर्ल्ड कप में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है.

साथ में BCCI से मामले को गंभीरता से लेने की अपील भी की है. भारतीय टीम के लिए मौजूदा T20 वर्ल्ड कप अच्छा नहीं गुजरा. टूर्नामेंट में टीम का आगाज ऐसा बिगड़ा जिसकी कीमत उन्हें सेमीफाइनल (Semi Final) की रेस से बाहर होकर चुकानी पड़ी. कपिल देव ने ABP न्यूज से बातचीत में कहा, ” जो हुआ उसे भूलकर हमें अब अगले T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहिए, जिसके आयोजन में भी अब ज्यादा वक्त नहीं है. भारत को अब अगले की तैयारी और प्लान करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को एक्सपोजर तो मिल रहा है, पर वो उसका भरपूर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

भारत के पूर्व कप्तान ने इसी बीच एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ” टीम के कुछ खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा IPL को तरजीह दे रहे हैं. BCCI को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि खिलाड़ी फ्रेंचाईजी क्रिकेट नहीं खेलें. लेकिन उसमें एक ऑर्डर होना चाहिए कि आपकी प्रायोरिटीज क्या है?”

Back to top button