Close
लाइफस्टाइल

यहाँ की अनोखी परंपरा,शादी से पहले लड़कियाँ देती है बच्चो को जन्म

नई दिल्ली – आज हम आपको जिस नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं वह न तो अफ्रीका के जंगलों से है और न ही अमेजन के जंगलों से। यह नस्ल राजस्थान और गुजरात में पाई जाती है। आम तौर पर इन लोगों की यह मानसिकता होती है कि ये जो रीति-रिवाज हम वर्षों पहले छोड़ आए हैं, वे किसी न किसी प्रकार के आदिवासी लोगों द्वारा निभाई जाती हैं, लेकिन यहां आपको इस मानसिकता का खंडन मिलने जा रहा है।

इस जाति के लोगों में एक रिवाज है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। जहां लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर विवाद होते हैं, वहीं यह जनजाति बच्चों को जन्म देने के बाद शादी करने में विश्वास करती है। आइए जानते हैं कि यह जनजाति इस तरह की परंपरा का पालन क्यों करती है।

लड़कियों को अपने लिए लड़का चुनने की पूरी आजादी है। इसके लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। यहां वह अपनी पसंद के युवक के साथ भाग जाती है। फिर लौटने के बाद बिना शादी के साथ रहने लगते हैं। परिवार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। लड़के के घर वाले भी लड़की के परिवार को कुछ रुपये देते हैं। जोड़े पर शादी करने का कोई दबाव नहीं होता है और वे इस रिश्ते से बच्चे भी पैदा करते हैं। बच्चे के पैदा होने तक वे शादी के बारे में नहीं सोचते, लेकिन बच्चे के पैदा होने के बाद शादी करने के बारे में भी नहीं सोचते। यदि युवक या युवती विवाह नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

आप सोच सकते हैं कि ये विदेश में है या देश में कहीं और लेकिन ये राजस्थान के अलावा हमारे गुजरात में भी देखने को मिलता है. इस जाति के लोगों में एक रिवाज है इस जनजाति के लोग इतने आधुनिक होते हैं कि किसी लड़की या युवती पर किसी का दबाव नहीं होता। अगर कपल शादी कर लेता है और फिर साथ नहीं रहना चाहता, तो वे तलाक ले सकते हैं। शर्त की राशि ऐसी है कि पहले की राशि से अधिक रुपये चुकाने पड़ते हैं। दूसरे युवक के साथ जाने पर भी शादी का दबाव नहीं रहता। संतान होने पर भी लड़की दूसरे युवक से शादी कर सकती है। इस जनजाति के अधिकांश लोग बिना विवाह के ही जीवन व्यतीत करते हैं और अपने बेटे-बेटियों के बड़े होने और बूढ़े होने के बाद उनकी शादी कर देते हैं।

Back to top button