Close
मनोरंजन

बेटी राहा को लेकर रणवीर के मन में रहता है ये डर

मुंबई – इंडियन आइडल 13 के दौरान जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के साथ हर एपिसोड में आने वाले गेस्ट जज को कंटेस्टेंट की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलती हैं। शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस दौरान रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का एक किस्सा शेयर किया है।

‘इंडियन आइडल 13’ में कंटेस्टेंट के सिंगिंग परफॉर्मेंस के साथ मस्ती होती रहती है। शो के होस्ट आदित्य नारायण हमेशा फनी माहौल बनाए रखते हैं। बताते चलें कि शो के टॉप-7 कंटेस्टेंट में ऋषि सिंह, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, बिदिप्ता चक्रवर्ती और सोनाक्षी कर बचे हैं।

सुपरस्टार सिंगर्स 2 की कंटेस्टेंट बच्ची ने रणबीर कपूर से सवाल किया, ‘जब आपकी दाढ़ी नहीं थी आप क्यूट लगते थे। अब आपकी दाढ़ी हो गई हो तो आपकी बेबी को चुभती होगी?’ इस पर रणबीर कपूर ने ने जवाब दिया, ‘मैंने ये दाढ़ी फिल्म के लिए बढ़ाई है। जब से मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ है, उसने मुझे सिर्फ इसी लुक में देखा है। मुझे इस बात का डर नहीं है कि मेरी दाढ़ी उसे चुभेगी लेकिन मुझे इस बात का डर है कि ये दाढ़ी हटने के बाद मुझे पहचान पाएगी या नहीं। मेरी बेटी राहा मुझे सिर्फ आखों में देखकर मुस्कुराती है और मैं मानता हूं कि उसने मुझे मेरी आंखों के नीचे नहीं देखा है। मुझे यकीन है कि वह मेरे क्लीन शेव लुक को भी पहचानने लग जाएगी लेकिन अगर वह मुझे नहीं पहचानती है तो मेरा दिल टूट जाएगा।’

Back to top button