x
बिजनेस

ATM से पैसा निकालने के नियमों में हुआ फेरफार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एटीएम मशीन (SBI ATM) से कैश निकालने के नियमों में बदलाव हो गया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने एटीएम (SBI ATM Cash) से कैश निकालने वाले ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव किया है. स्टेट बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि नकद निकासी सिस्टम को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. देश में इस समय धोखाधड़ी के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि मास्टर कार्ड, रुपे और वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लैटिनम वेरिएंट के लिए रोजाना एटीएम से निकासी की लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये किया जा सकता है. इसके अलावा, POS पर ग्राहक प्रतिदन 1,25,000 रुपये की जगह 3,00,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि रुपे सिलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए ATM से नकद निकासी की लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,50,000 रुपये की जाएगी. इतना ही नहीं, न कार्डों के लिए POS से लेनदेन की रोजाना की लिमिट को 1,25,000 रुपये से बढ़कर 5,00,000 रुपये तक किया जाएगा. यानी आने वाले कुछ दिनों में पीएनबी ग्राहकों को खुशखबरी मिलने वाली है.

अब बात करते हैं मौजूदा लिमिटेशन की तो जिनके पास रुपे और मास्टर वर्जन के बैंक द्वारा जारी क्लासिक डेबिट कार्ड हैं, उनके लिए प्रतिदिन कैश निकासी की लिमिट 25,000 रुपये, एकमुश्त नकद निकासी की सीमा 20,000 रुपये और पीओएस से लेनदेन की सीमा है 60,000 रुपये है. वहीं, पीएनबी के ऐसे ग्राहक जिनके पास विजा का गोल्ड डेबिट कार्ड है, उनके लिए रोजना कैश निकासी की लिमिट 50,000 रुपये, एकमुश्त नकद निकासी की सीमा 20,000 रुपये और पीओएस से लेनदेन की सीमा 1,25,000 रुपये है.

Back to top button