Close
भारत

श्रद्धा मर्डर केस : मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था श्रद्धा का सिर? पुलिस कर रही है जाँच

नई दिल्ली – आफताब ने श्रद्धा का सिर तालाब में फेंकने की बात कबूली है। बताया जा रहा है कि आफताब के कहने पर दिल्ली पुलिस मैदान गढ़ी स्थित मडूनी तालाब को खाली करवा रही है। वहीं, जंगल में सर्च आपरेशन के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची जहां से कुछ और कटी हड्डियां व अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जंगल से श्रद्धा की सिर का निचला हिस्सा यानि जबड़ा मिलने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा (Shraddha Murder Case) के बॉडी पार्ट्स ढूंढने के लिए रविवार को भी बड़ा अभियान चलाया। करीब 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ मेहरौली के जंगल में कॉम्बिंग कर मृतका के शरीर के अवशेष तलाशने की कोशिश की. सूत्रों का कहना है कि इस तलाशी अभियान में पुलिस को एक सिर का निचला हिस्सा यानी जबड़ा बरामद हुआ। यह जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, इसकी जांच के लिए उसे फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पिता और भाई का ब्लड सैंपल लिया है। जंगल से मिले हड्डियों का डीएनए जांच किया जाएगा, ताकि श्रद्धा की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में आसानी हो सके। एक हफ्ते में डीएनए जांच की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। फिलहाल दिल्ली पुलिस श्रद्धा का सिर बरामद नहीं कर सकी है। आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है, जिसके कारण पुलिस को अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल सके हैं।

Back to top button