x
बिजनेस

Post Office : पोस्‍ट ऑफिस में घर बैठे आसानी से खोले एफडी अकाउंट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बैंक की ही तरह पोस्‍ट ऑफिस भी आपको एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम की सुविधा देता है. पोस्‍ट ऑफिस की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अलग-अलग अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्‍याज दर होती है. निवेशक को इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.

इसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है. पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अगर आप एक साल के लिए पैसा फिक्‍स करते हैं तो आपको 5.50% प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. दो वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर 5.70%, 3 वर्ष पर 5.80% और 5 वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर 6.70% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. अगर आप भी पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश करने का मन बना चुके हैं, तो आपको इसके लिए पोस्‍ट ऑफिस के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे इसे आसानी से खोल सकते हैं.

इसके लिए आपको रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोस्ट ऑफिस ई-बैंकिंग (https://ebanking.indiapost.gov.in) पर लॉग-इन करना होगा.इसके बाद ‘जनरल सर्विसेज’ के ऑप्‍शन पर जाएं और ‘स‍र्विस रिक्‍वेस्‍ट’ पर जाकर क्लिक करें और खोलें.इसके बाद ‘न्‍यू रिक्‍वेस्‍ट’ के ऑप्‍शन पर जाएं और टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करें.इस बीच आपको कुछ दस्‍तावेजों को अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी जैसे- एक्टिव सेविंग अकाउंट, पैन कार्ड, केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स, एक्टिव DOP ATM या डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि.

Back to top button