x
बिजनेस

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में करे निवेश,जानिए क्या है SGB के फायदे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सोने में निवेश करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकार एक बार फिर से आपको सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. इससे पहले 22 दिसंबर को इसे खरीदने का मौका मिला था. अब एक बार फिर से निवेशकों को सरकार इसमें इन्‍वेस्‍ट करने का मौका देने जा रही है.

गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि इसमें सब्सक्राइबर्स को 2.5 फीसदी का ब्याज भी ऑफर किया जाता है. SGB में प्योरिटी यानी सोने की शुद्धता का कोई खतरा नहीं होता है जो फिजिकल गोल्ड खरीदते समय रहता है. जानिए स्कीम की पूरी डिटेल. निवेशक सभी भाग लेने वाले बैंकों से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III खरीद सकते हैं. वे स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डेजिगनेटेड पोस्टऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई के माध्यम से भी एसबीजी खरीद सकते हैं.

इसमें निवेशक को सालाना 2.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलता है.एसजीबी में निवेशक को कैपिटल गेन टैक्स में छूट मिलता है.यानी कि निवेशक को कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होता है.निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोलैटरल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सिक्योरिटी की टेंशन नहीं होती है. जहां फिजिकल गोल्ड को सेफ रखने के लिए बैंक लोकर का इस्तेमाल करना होता पर डिजिटल गोल्ड में इनकी जरूरत नहीं होती है.शेयर की तरह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को भी स्टॉक एक्सचेंज पर आसानी से ट्रे़ड किया जा सकता है.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने या बेचने पर कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं देना होता है.मैच्योरिटी से पहले एसजीबी से निकासी की जा सकती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे आरबीआई जारी करता है. SGB को डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है. ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जो कीमत होती है, वही बॉन्‍ड की कीमत होगी. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलता है. कोई भी व्‍यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 1 ग्राम और ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 किलो सोने में निवेश कर सकता है.

Back to top button