Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन रूस पर कर सकता है घोस्ट ड्रोन का इस्तेमाल,जाने कितना खतरनाक है घोस्ट ड्रोन

नई दिल्ली – यूएस ने यूक्रेन के लिए 400 मिलियन डॉलर के सिक्योरिटी असिस्टेंट पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत पेंटागन की ओर से यूक्रेनी सेना को T-72 टैंक और HAWK मुहैया कराए जाएंगे, जो कि जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यूक्रेन को मुहैया कराई जा रही सहायता सूची में एयर डिफेंस और आर्मर कैपेबिलिटी प्रमुख है।

यूक्रेन (Ukraine) अब घोस्ट ड्रोन (Ghost Drone) के सहारे रूस (Russia) को पटखनी देने की तैयारी कर रहा है। ये घोस्ट ड्रोन उसे अमेरिका की तरफ से मिल रहे हैं। अमेरिका ने शुक्रवार को ही 400 मिलियन डॉलर की रक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की है। इन पैसों का उपयोग ड्रोन, टैंक, हवाई हमलों से सुरक्षा और मिसाइल खरीदने के लिए किया जाएगा। साथ ही हथियारों का नवनीकरण भी किया जाएगा।

ड्रोन छह घंटे तक उड़ान भर सकता है और निगरानी कर सकता है। यह रात में भी हमले को अंजाम दे सकता है। इसे पकड़ पाना काफी मुश्किल है। यह दुश्मन के इलाके में आसानी से घुसकर, हमला कर सकता है। इस ड्रोन में एक बार में विस्फोटक भरकर लक्ष्य से टकरा दिया जाता है। यह बंकरों, बख्तरबंद वाहनों के लिए काफी खतरनाक है। इसे चलाना काफी आसान है।

यूक्रेन को अत्यधिक मॉडर्न टैंक क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि नए टैंक्स के साथ इस्तेमाल करने और कीमत को लेकर समस्या है। उन्होंने कहा, ‘ये ऐसे टैंक हैं जो यूक्रेन के सैनिक युद्ध के मैदान पर आसानी से यूज कर सकते हैं। साथ ही नए बैटल टैंक बहुत ज्यादा महंगे हैं। वहीं HAWK के जरिए यूक्रेनी सेना रूस के ड्रोन्स और मिसाइलों का काउंटर कर सकेगी।’

Back to top button