x
बिजनेस

एलन मस्‍क ने Twitter के ब्‍लू टिक के पर लगाया चार्ज,भारत को इतना पड़ेगा महगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ट्विटर के बोर्ड में एलन मस्क अब एकलौते शख्स हैं। यानी की पूरा कंट्रोल अब एलन मस्क के हाथ में है। ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नए बदलाव करने भी शुरू कर दिए हैं। इनमें से एक फैसला मस्क ने ब्लू टिक के लिए लिया गया है। वैरिफाइड प्रोफाइल पर मिलने वाला ब्लू टिक अब लोगों को फ्री में नहीं मिलेगा। मस्क इसके लिए फीस चार्ज करने वाले हैं।

एलन मस्‍क (Elon Musk) ने 1 नवंबर को यह ट्वीट कर सबको चौंका दिया था कि ट्विटर के ब्‍लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए 8 डॉलर प्रति महीने देने होंगे,सबने इसका कैलकुलेशन भी शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद उनका दूसरा ट्वीट आया कि देश विशेष के परचेजिंग पावर पैरिटी (Purchasing Power Parity) के अनुसार इस 8 डॉलर को समायोजित किया जाएगा।

रिवेन्यू के लिए सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रह सकते हैं। हालांकि 8 डॉलर चार्ज किए जाने की बात भारत में शायद लागू न हो, क्योंकि अमेरिका के मुकाबले इस तरह के सब्सक्रिप्शन भारत में काफी सस्ते होते हैं। ऐसे में ट्विटर के ब्लू टिक के लिए भारत में चार्ज अमेरिका के मुकाबले कम ही रहने की संभावना है।

अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि भारत में ब्लू टिक के लिए यूजर्स को कितना चार्ज देना होगा। वहीं, मस्क के ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज लगाए जाने की बात पर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स के अजब-गजब रिएक्शन आए। किसी ने लिखा, ‘मामला पूरा पालिका बाजार स्टाइल में हैंडल किया जा रहा है।’

Back to top button