x
बिजनेस

केवल 1,000 रुपये में बुक करें Bajaj की ये नई बाइक, अगले हफ्ते पाए डिलीवरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Bajaj Auto ने फेस्टिव सीजन में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 लॉन्च किए हैं. Pulsar ब्रांड के तहत ये कंपनी की सबसे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक है. Pulsar ब्रांड के तहत 125cc से 250cc तक की बाइक आती हैं. नई बजाज पल्सर 250 (Pulsar 250) की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होना अभी बाकी है. लेकिन कंपनी के डीलरशिप स्टोर पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

इसके लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये जितनी छोटी टोकन रकम से लेकर 5,000 रुपये तक की रकम देनी है. अगर आप कंपनी की Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट में से किसी की भी टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो इसकी जल्द ही डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहक उसका भी मजा ले सकेंगे. कंपनी Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू कर सकती है.

Bajaj Auto ने आधिकारिक तौर पर नई Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी 10 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है. इस दिन की एक खास बात और कि Pulsar के सबसे पहले मॉडल की डिलीवरी भी 20 साल पहले इसी दिन शुरू हुई थी. Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है. स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में दमदार मौजूदगी रखने वाली इस बाइक को कंपनी ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर डेवलप किया है. इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क है. वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया है.

कंपनी ने नई Bajaj Pulsar 250 को 1.5 लाख रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में रखा है. इसके Bajaj Pulsar N250 मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,000 रुपये और Bajaj Pulsar F250 की प्राइस 1.40,000 रुपये होगी.

Back to top button