Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का टीजर,अब तक नहीं देखा होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार

मुंबई – ‘पुष्पा नाम सुन के फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, फायर है मैं, झुकेगा नहीं साला…।’ साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ का ये डायलॉग अभी तक लोगों की जुबान पर है और अब एक बार फिर ‘पुष्पा राज’ थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार है। शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और जबरदस्त स्वैग के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में वापसी हो रही है और 8 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर के रिलीज होते ही ट्विटर (अब एक्स) पर धमाल मच गया है। हर फ्रेम में सिर्फ और सिर्फ अल्लू का स्वैग दिखाई दे रहा है। आइये जानते हैं, पब्लिक को कैसा लगा फिल्म का टीजर।

‘पुष्पा 2’ के टीजर में दिखा अल्लू अर्जुन का तांडव

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने आइकॉनिक किरदार ‘पुष्पा’ के रोल में लौट आए हैं। टीजर में उनका अंदाज राउडी लेकिन काफी अलग अंदाज नजर आ रहा है। कमरबंध, झुमका, घुंघरू और साड़ी पहने अल्लू अर्जुन तांडव करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। एक्टर को एक ऐसे लुक में देखा गया, जो आज से पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखने को मिला।

‘पुष्पा 2’ का टीजर

शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और जबरदस्त स्वैग के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में वापसी हो रही है और 8 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर के रिलीज होते ही ट्विटर (अब एक्स) पर धमाल मच गया है।हर फ्रेम में सिर्फ और सिर्फ अल्लू का स्वैग दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही लाल चंदन की तस्करी का कारोबार और इसके राजा पुष्पा राज का झन्नाटेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। पुष्पा: द रूल के टीजर में अल्लू अर्जुन बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं।साड़ी, जेवर और पूरे मेकअप के साथ पुष्पा का ये लुक फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है। 1 मिनट 8 सेकेंड के इस टीजर में पैर से लेकर सिर तक, अल्लू अर्जुन अपने लुक से हैरान कर रहे हैं।

नहीं देखा होगा अल्लू का ये अवतार

अब टीजर में उनके पैरों के घुंघरू भी दिख रहे हैं. साथ ही उनके इस लुक को मोशन दे दिया गया है. और वो किसी फेस्टिवल में कुछ लोगों को मारते हुए दिख रहे हैं. जब फर्स्ट लुक आया था, तब भी ये जिज्ञासा थी कि आखिर अल्लू इस तरह के पहनावे में क्यों दिख रहे हैं. कुछ लोगों को अब तक पता चल गया होगा, जिन्हें नहीं पता है उनको बताए देते हैं.लोगों ने सोचा था कि पुष्पराज को उसके ट्रेडमार्क लुक में दिखाया जाएगा. पर मेकर्स ने उन्हें चौंकाया. कई लोगों का मानना है कि ये ‘कांतारा’ का असर भी हो सकता है, क्योंकि वो भी कर्नाटका की एक परंपरा पर आधारित थी. इसने पूरे देश में जो बवाल काटा ‘पुष्पा’ के मेकर्स उसे भुनाना चाहते हैं. साथ ही ऑडियंस को भी कुछ नया देना चाहते हैं. इसलिए अल्लू अर्जुन के साड़ी लुक का भी एक धार्मिक परंपरा से कनेक्शन है. ये तिरुपति के गंगम्मा जात्रा फेस्टिवल से प्रेरित है.

यूट्यूब पर ‘पुष्पा’ का जलवा

पुष्पा 2 के टीजर ने फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। उनका दावा है कि ये फिल्म सिर्फ हिट नहीं, बल्कि सुपरहिट होगी और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड भी तोड़ेगी। इसकी बानगी इसे मिलने वाले व्यूज से ही पता चल रही है। ‘पुष्पा 2’ के टीजर ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया। कह सकते हैं कि हाल फिलहाल में यूट्यूब पर ‘पुष्पा’ का ही जलवा है।

एक घंटे में टीजर को मिले इतने व्यूज

‘पुष्पा 2’ का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थ डे (Allu Arjun Birthday) पर सुबह 11.07 पर रिलीज किया गया है। मायत्री मूवी मेकर्स ने यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया है। एक घंटे के अंदर ही फिल्म के टीजर ने दो मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।

टीजर में दिखी जथारा सीक्वेंस की झलक

टीजर में जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा को सम्माक्का सरलम्मा के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला त्योहार है, जो कि तेलंगाना में सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल वहां चार दिन के आयोजन में वहां यह त्योहार मनाया जाता है।

अल्लू अर्जुन सेलिब्रेट कर रहे हैं बर्थडे

8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ जुट गई। सभी उनकी एक झलक पाने और अपने फेवरेट एक्टर को बधाई देने के लिए बेकरार हो गए। अल्लू अर्जुन ने भी किसी को निराश नहीं किया और इतना प्यार देने के लिए एक-एक का आभार भी जताया।

क्या है गंगम्मा जात्रा?

दरअसल कर्नाटका और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला ये एक लोक त्योहार है. 7 दिनों तक चलने वाली इस पूजा में कुछ जगह पर देवी को मांसाहारी भोजन भी चढ़ाया जाता है. 7 में से बीच के 2 दिनों में झांकी भी निकलती है. इसी यात्रा में पुरुष अपना वेश बदलते हैं. वो महिलाओं की तरह के कपड़े पहनकर, शृंगार करके यात्रा में हिस्सा लेते हैं. इसलिए ऐसा हो सकता है कि ‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू का लुक इसी यात्रा से प्रेरित हो. शायद फिल्म के दौरान कहानी में कोई ऐसा मोड़ आए, जिसमें ‘जात्रा’ पूजा दिखाई जाए.

गंगम्मा जात्रा आखिर शुरू कैसे हुआ?

ये त्योहार होता क्यों है? इस पूजा के पीछे की वजह क्या है? तो इसमें भी अलग-अलग मान्यताएं हैं. मेजरली ‘गंगम्मा जात्रा’ चित्तूर और तिरुपति के इलाकों में होता है. पर दोनों जगह इसके मनाने के कारण भिन्न हैं. जैसी जानकारी ऑनलाइन मौजूद है, उसके अनुसार सालों पहले चित्तूर(आंध्र प्रदेश) में एक महामारी फैली. लोग मर रहे थे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. ऐसे में एक उपाय सुझाया गया और ये उपाय था – हल्दी और नीम के पानी से पूरे गांव को शुद्ध करने का. इसके बाद से ये परंपरा चलती रही. इसी के चलते चित्तूर में जात्रा का उदय हुआ.

‘पुष्पा 2’ में तिरुपति वाली मान्यता!

तिरुपति की कथा इससे काफी अलग है. ऐसा कहा जाता है कि एक समय में वहां पलेगोंडलू नाम के एक आदमी का दबदबा था या यूं कहे कि वो वहां राज करता था. वो महाअत्याचारी, दुष्ट, महिलाओं के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करने वाला आदमी था. लोग उसके अत्याचारों से परेशान थे. इसी समय अविलल नाम के एक गांव में गंगम्मा नाम की देवी का जन्म हुआ. जब वो बड़ी हुईं, तो पलेगोंडलू ने उन पर भी बुरी नज़र डालने की कोशिश की. देवी ने उस पर हमला कर दिया. पर पलेगोंडलू बचकर जंगल या फिर किसी अनजान जगह छिप गया.इस अत्याचारी को बिल से बाहर निकालने के लिए एक चाल चली गई. इसके तहत एक यात्रा निकाली गई. इसमें तिरुपति के लोग विचित्र वेशभूषा ने गंगम्मा देवी को कोसते. यात्रा के सातवें दिन पलेगोंडलू बाहर निकल आया. गंगम्मा देवी ने उसे मार डाला. तभी से ‘गंगम्मा जात्रा’ की परंपरा निकलकर आई. अब चूंकि पुष्पाराज भी इस यात्रा में हिस्सा ले रहा है. ये इस बात का रूपक हो सकता है कि ‘पुष्पा 2’ में वो अपने किसी दुश्मन को बिल से बाहर निकालने के लिए ऐसा कर रहा हो, उसका लक्ष्य अपने दुश्मन खत्म करना हो. टीजर में अल्लू अर्जुन कुछ लोगों को पीटते हुए भी दिख रहे हैं.

पुष्पा राज ने बढ़ाई सरगर्मी

पुष्पा द रूल के टीजर रिलीज की घोषणा मेकर्स ने हाल ही में की थी। एक- एक कर अल्लू अर्जुन के लुक से पर्दा हटाया गया। रविवार को फिल्म से एक्टर का पूरा लुक रिवील करते हुए टीजर रिलीज को लेकर अपडेट दी गई। वहीं, अब सोमवार को पुष्पा द रूज का टीजर जारी कर दिया गया है।

क्या है पुष्पा: द रूल की कहानी ?

फिल्म, चंदन और इसकी तस्करी करने वाले पुष्पा राज की कहानी है। 2021 में आए पुष्पा: द राइज में एक अड़ियल और सनकी पुष्पा राज के सबसे बड़े तस्कर बनने की कहानी दिखाई गई थी। अंत में पुष्पा राज का सामना अपने ही जैसे एक जिद्दी पुलिस वाले से होता है। अब पुष्पा 2 में ये कहानी आगे बढ़ेगी और दोनों की दुश्मनी का एक पागलपन भरा दौर देखने को मिलेगा। ये देखना सबसे दिलचस्प होगा कि आखिर अंत में जीत किसकी होगी।

15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी फिल्म

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसका पहला पार्ट 2021 में आया था और बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। तभी से ही फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे।

Back to top button