Close
मनोरंजन

जन्म के समय हॉस्पिटल में रानी मुखर्जी दूसरी बच्ची के साथ बदल गयी थी, मां ने ऐसे पहचाना था उनको


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई : दो दिन पहले रानी मुखर्जी ने अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रानी मुखर्जी के जीवन से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प मामला बताने जा रहे हैं। कहानी रानी के जन्म से जुड़ी है। रानी का जन्म होने के बाद जैसे ही रानी की माँ कृष्णा मुखर्जी को बच्ची गॉड में दी गयी तो उन्हें एहसास हुआ कि यह रानी नहीं कोई और है। यह मजेदार किस्सा खुद रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था।

दरअसल रानी मुखर्जी के पैदा होते ही वह हॉस्पिटल में दूसरी बच्ची के साथ बदल गयी थी। यानी रानी के जन्म के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे किसी और दंपत्ति के हवाले कर दिया. हालांकि, जैसे ही रानी की मां कृष्णा मुखर्जी को दूसरी बच्ची गोद में दी गयी, उन्हें एहसास हुआ कि वह रानी नहीं बल्कि कोई और है। यह मजेदार किस्सा खुद रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था।

रानी के मुताबिक पैदा होते ही वह बदल गयी थी और वह गलती से एक पंजाबी परिवार में पहुँच गयी थी। वहीं उनकी मां की गोद में एक और बच्चा था, इस बच्चे को देखकर रानी की मां चिल्लाई और कहा कि उनकी बेटी की आंखें तो भूरी हैं जबकि मेरे पास जो बच्चा है उसकी आँखें भूरी नहीं है. रानी के मुताबिक गलती का अहसास होने पर अस्पताल के स्टाफ ने जब तलाशी शुरू की तो वह एक पंजाबी परिवार के पास मिली।

रानी की माने तो, ‘आज भी हमारे घर में इसको लेकर मजाक होता है। मेरी मां कहती हैं कि तेरे में पंजाबी गुण हैं, मेरी गलती से तुम इस घर का हिस्सा बन गयी, नहीं तो तुम पंजाबी होती।’

बता दें कि रानी मुखर्जी ने भी आदित्य चोपड़ा से शादी की है, वो पंजाबी हैं। आदित्य और रानी की शादी 2014 में हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी आखिरी बार फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

Back to top button