Close
कोरोनाभारत

Covid : 24 घंटे में देशभर में 1.32 लाख नए मामले, फिर 3 हजार से ज्यादा हुई मौत

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 32 हजार 788 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3207 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। हालांकि, 2 लाख 31 हजार 456 संक्रमित ठीक भी हुए। मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35 हजार 949 लोगों ने कोरोना को मात दी।

नए मामलों के बाद देश में संक्रमित केस की कुल संख्या 2.83 करोड़ हो गई है, जिसमें 2,61,79,085 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 17,93,645 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अब तक 3,35,102 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 35 करोड़ से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। ICMR के मुताबिक, मंगलवार को देश भर में 20,19,773 सैंपल की जांच की गई।

Back to top button