Close
मनोरंजन

समंदर के किनारे सारा अली खान ने किया सिजलिंग डांस -देखे वीडियो

मुंबई – सारा अली खान इंस्टाग्राम पर भी अदाकारा काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन फैंस को तस्वीर और वीडियो के जरिए ट्रीट देती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बेहद ही सेंसुअल डांस का वीडियो डाला है जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है। जिसमें वो एक शख्स के साथ डांस करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में नमक का ढेर है। समंदर के किनारे और नमक के ढेर के आगे सारा अली खान आरडी बर्मन के क्लासिक गीत ‘समुंदर में नहाके’पर गजब का डांस मूव्स दिखा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’नमक में चमक..ठुमका ठुमका।’ इस वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार ‘अतरंगी रे’में नजर आई थीं। इस फिल्म में वो डबल रोल में थी। इनके साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष ने स्क्रीन शेयर किया। मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखाई पाई। लेकिन हमेशा की तरह सारा अली खान (Saif Ali khan) के काम की खूब तारीफ हुई।

एक यूजर ने लिखा,’जितनी बेहतरीन एक्टिंग करती हैं उतनी अच्छी डांसर हैं।’वहीं एक ने लिखा,’मार ही डालोंगे।’वहीं एक फैंस ने लिख,’इन मैडम की बात ही अलग है, ये जब एक्टिंग करती हैं तो दिखता है कि एक्टिंग कर रही हैं।’

Back to top button