Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

The Family Man 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर एक बार दमदार नजर आ रहे मनोज बाजपेयी

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर अब सामने आ चूका है। ट्रेलर बहुत ही दमदार है। पहले यह अमेजन प्राइम में 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दिया गया और अब यह 4 जून को रिलीज होगा। वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ सामंथआ अक्किनेनी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

ट्रेलर रिव्यु –
वह द फैमिली मैन 2 से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत के शादी में परेशानियां झेलते हुए शुरू होती है। पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। अब सीजन 2 में उन्होंने अपनी जॉब बदल दी है। ट्रेलर में सामंथा के किरदार की भी झलक दिखाई गई है।

कहानी –
द फैमिली मैन एक एक्शन-ड्रामा सीरीज़ है, जो एक मिडिलक्लास व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी है और वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष सेल के लिए काम करते हैं। इस सीरीज में श्रीकांत के तंग जीवन को दर्शाया गया है जहां वह अपने सीक्रेट, कम इनकम, उच्च दबाव, उच्च-दांव वाली नौकरी और एक पति व पिता होने के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते है। यह एक मध्यवर्गीय व्यक्ति की कहानी है जो एक विश्व स्तरीय जासूस है। नए सीजन में सीमा बिस्वास, शरद केलकर, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, शाहब अली और वेदांत सिन्हा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

Back to top button