Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कभी खुशी कभी गम फिल्म की इस एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ रचाई शादी

मुंबई – बॉलीवुड में हालही में कई एक्टर्स ने अपनी फ़िल्मी करियर के साथ अपनी जिंदगी में भी आगे बढे और शादी के बंधन में बंधे। मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगरी के साथ रिश्ते का ऐलान कई महीनों पहले ही कर दिया था। आखिर आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से सगाई रचाई थी। अब इस लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ने जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साडी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी। में यंग पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। हालही में मालविका ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ सगाई रचाई। मालविका ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा हमने अभी नई शुरुआत की है और इतने समय के बाद हमारा समय आ गया है। यह वही जगह है जहां हम मिले थे।

फोटोज में वे खुद सुंदर वाइट गाउन में है। मालविका ने अपने बाल खुले रखे हैं और काफी लाइट मेकअप किया है। प्रणव ने भी वाइट सूट पहना है, जिसमें वे खूब जंच रहे है। प्रणव ने तुर्किए के कैपाडोशिया में मालविका को प्रपोज किया। इस दौरान आसमान में उड़ रहे हॉट एयर बैलून्स को भी फोटो में कैप्चर किया गया है।

मालविका अभिनेता जगदीश राज की पोती, बॉबी राज की बेटी और अनुभवी अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर सोनाक्षी राज मालविका की बहन है। मालविका की मां रीना राज भी बॉलीवुड में बड़ी प्रोड्यूसर रही है।

Back to top button