Close
ट्रेंडिंगभारत

Union Budget : राष्ट्रपति भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण, बजट से पहले सेंसेक्स में तेजी

नई दिल्ली – देश में चुनावी माहौल के बीच आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना महामारी संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं क्या होंगी और नौकरीपेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या खास होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी। इस बजट में मध्यम वर्ग को भी राहत की उम्मीद है। इनकम टैक्स की सीमा में छूट की भी उम्मीद जताई जा रही है।

इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगी. इससे पहले उन्होंने वित्त मंत्रालय के बाहर परंपरागत फोटो शेसन भी कराया. शेयर बाजार की बात करें तो बजट पेश किए जाने से पहले सेंसेक्स में उछाल दर्ज की गई है. सेंसेक्स में 650 अंकों की बढ़त के साथ बाजार खुला जबकि निफ्टी में 300 से ज्यादा अकों की बढ़ोतरी हुई है.

Back to top button