Close
मनोरंजन

ट्रोलिंग के बावजूद ‘आदिपुरुष’ ने बॉक्स ऑफिस पर बना डाले ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

मुंबई – 500 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स- ऑफिस पर पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दर्ज कर लिया था. वीक डेज के चलते भले ही फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है, लेकिन ‘आदिपुरुष’ के विवादों में घिरे होने के बावजूद इस फिल्म की बदौलत साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं.

प्रभास की फिल्म बाहुबली’, ‘बाहुबली 2′ और ‘साहो’ पहले ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और अब आदिपुरुष के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से ये प्रभास की चौथी 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. इसके साथ ही प्रभास पहले ऐसे साउथ एक्टर बन गए हैं जिनकी मूल हिन्दी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

‘आदिपुरुष’ की तो ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले ही दिन से विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी निराश किया है. सोशल मीडिया और सिनेलवर्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद अब मेकर्स फिल्म में बदलाव करने की बात कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर हो रहे विवादों का सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर भी दिखाई दे रहा है.

Back to top button