Close
बिजनेस

Share Market : 1200 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

नई दिल्ली – कोरोना के बढ़ते मामलों से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट आ चुकी है। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक के नुकसान के साथ खुला। हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 305.03 अंकों (0.61 फीसदी) की नीचे के साथ 49724.80 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14785.40 के स्तर पर खुला था। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निवेशक सतर्क हैं और बाजार में गिरावट जारी है।

अमेरिका का डाउ जोंस इंडेक्स 171 अंकों की बढ़त के साथ 33,153 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 233 अंक बढ़कर 13,480 पर बंद हुआ था। जापान का निक्केई इंडेक्स 267 अंक चढ़कर 30,121 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में चार अकों की मामूली गिरावट है, इंडेक्स 3,109 पर कारोबार कर रहा है। ईस्टर के चलते ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार सोमवार को बंद हैं। टॉम्ब स्विपिंग डे के चलते चीन और हांगकांग के शेयर बाजार बंद हैं।

कल बीएसई का सेंसेक्स 520.68 अंक यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 50,029.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 176.65 अंक यानी 1.20 फीसदी उछलकर 14,867.35 के लेवल पर बंद हुआ।

Back to top button