Close
मनोरंजन

शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की इस निशानी को अपने साथ रखती हैं

मुंबई – टीवी के कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में अपने चुलबुले नेचर से दीवाने बनाने वाली शहनाज गिल आज नेशनल स्टार बन चुकी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पंजाब की कटरीना कैफ से बनी इंडिया की शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर चर्चा का केंद्र हैं।

एक लंबे समय के बाद शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट (Shehnaaz Gill Spotted) किया गया। इस दौरान फैंस को उनके फोन में सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दी। दरअसल शहनाज के फोन का वॉलपेपर सामने आया है। वॉलपेपर में उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा है। फैन्स इस पिक्चर को देख इमोशनल हो गए हैं। ये फोटो यह बात साबित करती है कि आज बेशक शहनाज पुराने अंदाज में लौट रही हैं लेकिन सिद्धार्थ के जाने की कसक उनके दिल में हमेशा रहेगी।

बिग बॉस के घर में ही शहनाज को उनके सबसे खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) मिले थे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले साल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत (Sidharth Shukla Death) के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं। सिद्धार्थ की मौत के बाद वह सोशल मीडिया और पब्लिक लाइफ से काफी दूर हो गई थीं। हालांकि अब वो वापस से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं।

आपको बता दें कि दर्शकों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी खूब पॉपुलर थी। फैंस ने दोनों का नाम सिडनाज (Sidnaaz) रखा है। हालांकि सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन के कारण यह जोड़ी अधूरी रह गई। आपको बता दें कि बीते साल दिल का दौरा पड़ने के वजह से एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हो गई थी।

Back to top button