x
बिजनेस

एंटी-ड्रोन ने डिफेंस शेयर निवेशकों को बना दिया है करोड़पति


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों का डिजाइन, विकास और निर्माण करने वाली कंपनी, जेन टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर (Zen Technologies share) ने निवेशकों को सालभर में ही मालामाल कर दिया है. सालभर में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 264.32 फीसदी मुनाफा दिया है. कंपनी डिफ़ेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने के साथ-साथ ड्रोन और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है. कंपनी अब तक दुनिया भर में 1,000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्‍टम्‍स भेज चुकी है. दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास भी कंपनी में 1.3 फीसदी भागीदारी है. पिछली तीन तिमाहियों से मुकुल अग्रवाल ने जेन टेक्‍नोलॉजी में अपने निवेशक का बनाए रखा है.

आप भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड या हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर खरीद कर रखे हुए हैं और आपको मनमाफिक रिटर्न नहीं मिला है तो आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताते हैं जिसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है.बेंगलुरु की कंपनी तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन के शेयर 12 जुलाई 2013 को ₹11 के निचले स्तर पर थे जो अब 420 रुपए के लेवल को छू चुके हैं. तनेजा एयरोस्पेस एंड एवियशन लिमिटेड के शेयरों का यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर भी है. 52 हफ्ते के निचले स्तर 101 रुपए से तनेजा एयरोस्पेस एंड एवियशन लिमिटेड के शेयर ने एक साल से कम की अवधि में निवेशकों को 315 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

जेन टेक्नोलॉजी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 99.51 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 66.50 करोड़ रुपए और एक साल पहले 52.48 करोड़ रुपए था. यह करीब डबल हो गया है. EBITDA 42.4 करोड़ रुपए का रहा जो Q2 में 19.7 करोड़ और एक साल पहले समान तिमाही में 17 करोड़ था. सालाना आधार पर करीब 154 फीसदी का ग्रोथ है.कंसोलिडेटेड EBITDA Margin तीसरी तिमाही में 42.7 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 30 फीसदी था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 31.8 फीसदी रहा था. Q3 में बेसिक अर्निंग पर शेयर (EPS) 3.67 रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 1.83 रुपए और एक साल पहले 1.19 रुपए था.

जेन टेक्‍नोलॉजीज के शेयर ने एक साल में 264.32 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. 30 जनवरी, 2023 को इस शेयर की कीमत 200.10 रुपये थी. अब इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की कीमत 729 रुपये हो चुकी है. पांच साल में जेन टेक्‍नोलॉजीज का शेयर 871 फीसदी चढा है. पिछले छह महीने में इस शेयर में 18 फीसदी का उछाल आया है.जेन टेक्‍नोलॉजीज में एक साल पहले ही पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं. अगर एक साल पहले इस मल्‍टीबैगर शेयर में किसी व्‍यक्ति ने एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक भी निवेशित है तो आज उसके निवेश का मूल्‍य बढकर 364, 500 रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि उसका पैसा सालभर में साढे तीन गुना से ज्‍यादा बढ चुका है.

Back to top button