x
भारतविश्व

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सन्मान में 11 सितंबर को भारत में भी राजकीय शोक की घोषणा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत में भी 11 सितंबर को राजकीय शोक रखा जाएगा. गुरुवार को महारानी का स्कॉटलैंड में निधन हो गया था. गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजकीय शोक पर देश भर की सभी सरकारी इमारतों में रविवार को राष्ट्रीय झंडा (Tricolour) आधा झुका हुआ रहेगा. साथ ही उस दिन सरकार की और से मनोरंजन का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. 96 वर्षीय महारानी (Queen Elizabeth) की स्कॉटलैंड में मौत से उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में थोड़े पेंच ला दिए हैं.

32 साल की उम्र में साम्राज्ञी बनने वाली महारानी के निधन पर अंतिम संस्कार का खाका पहले ही तैयार कर लिया गया था, जिसे ‘ऑपरेशन यूनिकॉर्न’ नाम दिया गया. इसके तहत महारानी की मौत के दिन को ‘डी-डे’ और उसके बाद हर गुजरते दिन को ‘डी+1’ और ‘डी +2’ के रूप में निरूपित किया जाएगा. गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में किंग जॉर्ज षष्ठम की मौत के बाद ब्रिटिश राजशाही का ताज संभाला था.

‘हर मेजेस्टी ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया. दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है. इस दिन देश भर की सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकार की ओर से किसी भी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.’

Back to top button