Close
मनोरंजन

राखी सावंत सड़क किनारे कूड़ा उठाते दिख गई -वीडियो

मुंबई – इन वीडियोज में वह अपने हाथ में फावड़ा लिए खड़ी हैं और सड़क किनारे पड़े कचरे को उठाने की तैयारी कर रही हैं. राखी अपने जिम के बाहर सड़क पर बिखरे कचरे से काफी परेशान नजर आईं. राखी ने इसे खुद साफ करने का फैसला किया और उन्हें फावड़े के साथ चलते हुए देखा गया. उन्होंने वहां खड़े कुछ लोगों से बीएमसी कार्यकर्ताओं के बारे में पूछा और कहा, ‘बीएमसी कार्यकर्ताओं ने सड़क की सफाई क्यों नहीं की? क्या वे पार्टी कर रहे हैं?’

राखी सावंत सड़क किनारे पड़े कचरे को दिखाते हुए नजर आ रही हैं. तभी वो एक चौकीदार को बुलाकर समझाती हैं कि ऐसे कूड़ा पड़े रहने से कीचड़ होगी और फिर डेंगू-मलेरिया होगा. मच्छर आकर काटेगा ये नहीं देखेगा कि अमीर-गरीब है. बीमार कौन होगा. यह बीएमसी वालों की गाड़ी इसे उठाकर क्यों नही ले गई. बीएमसी वाले पार्टी मना रहे हैं क्या गाड़ी लेकर?

राखी सावंत की सफाई के ये वीडियो (Rakhi Sawant Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी कहती हैं, “साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर कचरा उठाना. दोस्तों मैं आज जिम आई थी. और मैंने देखा है कि इतने सुंदर रोड बनाए सरकार ने, सरकार कहती है कि अच्छे दिए आ गए. लेकिन इधर देखो कितने अच्छे दिन है.”

इसके बाद राखी सावंत ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की मदद की. राखी ने बारिश में भीगकर बुजुर्ग दंपत्ति के लिए रिक्शा ढूंढा. बुजुर्ग दंपत्ति काफी देर से रिक्शा ढूंढ रहा था. राखी ने जब देखा तो उनके लिए एक ऑटो रिक्शा रुकवाया. ऑटो मिलने पर कपल ने राखी का आभार जताया.

Back to top button