Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Hollywood फिल्म Kill Bill हिंदी रीमेक में नजर आएगी कृति सेनन!

मुंबई – कृति सेनन से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म किल बिल के हिंदी रीमेक में कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो ये कृति के करियर के लिए काफी फायदेमंद होगा। क्योंकि ये फिल्म पूरी तरह से उन्हीं पर बेस्ड होगी। जिसमें वो पहली बार धमाकेदार एक्शन भी करती नजर आएंगीं।

अगर आप इस हॉलीवुड फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन क्वेंटिन टैरेंटिनो ने किया था और ये जबरदस्त हिट फिल्म रही थी। इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स बॉलीवुड प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी पहले ही खरीद चुके हैं। वहीं, अनुराग पर फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी है। दोनों लॉकडाउन के दौरान फिल्म की कहानी पर काम कर रहे थे और अब उन्होंने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका के लिए कृति सेनन से संपर्क किया गया है। कृति ने इसके लिए हां कर दी है। वह जल्द ही फिल्म साइन करेंगी।

इस फिल्म की कहानी मूल फिल्म की तरह ही दुनिया की सबसे खतरनाक महिला की होगी जो अपने बदले के लिए लोगों को बुरी तरह मारती है। कृति के अलावा दो अन्य अभिनेत्रियां भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी,जिसके लिए बात चल रही है। अगर कृति सेनॉन इस फिल्म के लिए हां करती हैं तो ये उनकी पहली एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। काम की बात करें तो कृति ने हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग खत्म की हैं।

Back to top button