Close
ट्रेंडिंगविश्व

फ्रांस ने सेक्स आयु मर्यादा को लेकर लिया ऐतिहासिक चुकादा

पेरिस – आये दिन छोटी आयु की लड़कियों के साथ छेडती एवं बलात्कार के मामले सामने लगातार आ रहे हैं। जिसके चलते फ्रांस असेम्ब्ली ने एक बड़ा ऐतिहासिक चुकादा दिया हैं। जिसमे अब सहमती से सेक्स की आयु मर्यादा 15 साल की कर दी गयी हैं।

इस चुकादे के तहत अगर कोई भी सगीर व्यक्ति जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा हो वो अगर किसी 15 साल से छोटी आयु वाले बालिक के साथ शारीरिक संबंध बांधना अब बलात्कार माना जायेंगा। और इस बिल में इस दंडनीय गुनाह के लिए आरोपी को 20 साल तक की सजा का भी प्रावधान किया गया हैं।

पहले फ्रांस में 15 साल से छोटी आयु के बालक के साथ उसकी सहमति से शारीरिक संबंध बनाना गैरकानूनी नहीं समजा जाता था। जिसके चलते कई ऐसे मामले सामने आते थे जिसमे कोई कानून न होने की वजह से आरोपी निर्दोष साबित हो जाता था। कुछ पारखियों का ये भी कहना हैं की इस नए चुकादे से कानून का दुरूपयोग होने की संभावनाये ज्यादा हैं।

Back to top button