Close
खेल

Tokyo Olympics : बैडमिंटन में पीवी सिंधु और तीरंदाजी में तरूणदीप ने दर्ज की जीत

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक के 5वें दिन भारत की शुरूआत खराब रही। महिला हाॅकी टीम को ब्रिटेन से 1ृ-4 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 27 जुलाई को भारत को शूटिंग में निराशा मिली थी क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड इवेंट के सभी मुकाबलों से भारत बाहर हो गया है। कोई भी शूटर मेडल राउंड तक में प्रवेश नहीं कर सका। हॉकी ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करके भारत को राहत दिलाई और फिर बॉक्सिंग में लवलीना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर मेडल से केवल एक जीत दूर हैं।

चाैथे दिन की शुरूआत में तलवारबाजी की महिला सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की भावना देवी ने एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि अगले मुकाबले में हार गईं। वहीं तीरंदाज अतानु दास, प्रवीन जाधव और तरुनदीप राय ने कजाकिस्तान को 6-2 से मात दी, लेकिन क्वारर्टर-फाइनल में भारतीय तीरंदाजों को दक्षिण कोरिया के हाथों 6-0 से हार मिली। टेनिस में भी भारत की चुनाैती सुमित नागल की हार के साथ समाप्त हो चुकी है।

बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ग्रुप जे के मुकाबले में हॉन्‍ग कॉन्‍ग की यी नेगन को 21-9, 21-16 से हरा दिया है। वहीं आर्चरी में तरूणदीप राय इजराइल के खिलाड़ी के खिलाफ दूसरा एलिमिनेशन मैच 5-6 से हार कर बाहर हो गए हैं।

Back to top button