Close
मनोरंजन

मां मधु चोपड़ा का दावा ,Priyanka Chopra फिल्मों में नहीं करना चाहती थीं काम

मुंबई – एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी जबरदस्त अदाकारी के दम पर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी एक खास पहचान हासिल की है. प्रियंका किसी भी किरदार को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतार सकती हैं. वैसे, शायद ही किसी को पता होगा कि जो प्रियंका आज अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत रही हैं, वो कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं. इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस का मां मधु चोपड़ा ने किया है.

वो मुंबई आई तो जाहिर सी बात है फिल्म वाले आने लगे ऑफर लेकर लेकिन वह फिल्मों के बिल्कुल खिलाफ थी. प्रियंका ने कहा- नहीं ये सब मुझे नहीं करना है. मैं पढ़ाई करना जाहती हूं. मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि हमने उससे कहा इस तरह के मौके रोज-रोज नहीं आते हैं. आपने 1 साल का गैप तो लिया ही है दो महीनें और दे दो. एक फिल्म कर लो. अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो आप वापस पढ़ाई कर सकते हैं. वो आपको वापस नहीं ले जाएंगे.

मधु चोपड़ा का कहना है कि प्रियंका आगे पढ़ना चाहती थीं, लेकिन पेरेंट्स ने जोर दिया तो वह फिल्मों में चली आईं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान मधु ने कहा, ‘वो मुंबई आई तो जाहिर है कि उसके पास फिल्म वाले ऑफर्स लेकर आने लगे, लेकिन वह फिल्मों में काम करने के बिल्कुल खिलाफ थी। वह कहती, ‘नहीं, ये सब मुझे नहीं करना है। मैं पढ़ाई करना चाहती हूं। तब हमने कहा कि मौके रोज रोज नहीं आते।’

मधु ने इस बात का भी खुलासा किया कि प्रियंका ने जब अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो उस समय वह काफी रोईं. तब उन्होंने अपनी मां से कहा, ‘मैं ये सिर्फ आपके लिए कर रही हूं, क्योंकि आपने मुझे ऐसा करने के लिए कहा है.’ हालांकि, जब उन्होंने कैमरा फेस किया तो उन्हें यह काफी पसंद आया और उन्होंने इसी को अपना करियर बनान का फैसला कर लिया.’

Back to top button