Close
मनोरंजन

चंदन प्रभाकर ने क्यों दिया कपिल को धोखा – जाने वजह

मुंबई – कपिल शर्मा ने छोटे से ब्रेक के बाद एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में खलबली मचा दी है। कपिल शर्मा का नया लुक लगातार फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। शो में कपिल शर्मा के साथ सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह जैसे सितारे भी शो में धांसू एंट्री कर चुके हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में चंदन प्रभाकर भी लोगों को हंसाते दिखे थे। जिसके बाद खबर आई कि चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने रातों रात द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया है।

चंदन प्रभाकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लंबे समय से मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम कर रहा हूं। मैं इस शो की वजह से बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहा था। बाकी प्रोजेक्ट्स में काम करना भी काफी जरूरी है। मैं किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा मैं अपने परिवार को समय भी देना चाहता हूं।’

द कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर के बीच लड़ाई हो गई है। चंदन प्रभाकर ने इस खबर को खारिज कर दिया है। चंदन प्रभाकर ने बताया, ‘कई बार आपको फैसला लेने में दिक्कत होती है। मैं नहीं समझ पा रहा था कि मुझे करना क्या है। मैंने केवल ब्रेक किया है। इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा कपिल शर्मा के साथ झगड़ा हो गया है। इस खबर को गलत मतलब निकाला जा रहा है।’

Back to top button