Close
भारत

ओडिशा के होटल में रूस के अमीर सांसद पावेल एंटोव की हुई मौत

नई दिल्ली – भारत के एक होटल में मृत पाए गए। बता दें कि एंटोव ओडिशा के रायगडा क्षेत्र में छुट्टी पर थे जहां वह अपना 65वां जन्मदिन मना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वह तीसरी मंजिल के होटल की खिड़की से गिरकर मृत पाए गए।ओडिशा के इसी होटल में एक हफ्ते के भीतर रूसी सांसदों की यह दूसरी मौत है। एंटोव की मौत की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों ने उनके परिवार की अनुमति से 26 दिसंबर (सोमवार) को शव का अंतिम संस्कार किया। बता दें कि एंटोव रविवार, 25 दिसंबर को मृत पाए गए थे।

एंटोव की मौत के बाद रूसी कंसुलेट का कहना है कि जहां तक उन्हें जानकारी है एंटोव और बुडानोव की मौत में किसी तरह की आपराधिक साजिश नहीं है। इन सबके बीच ओडिशा पुलिस का कहना है कि एंटोव ने आत्महत्या की है क्योंकि वो अपने दोस्त बुडानोव की मौत से परेशान थे।

एसपी विवेकानंद ने इस संबंध में बताया कि 22 दिसंबर की सुबह चार लोगों में से एक (बी व्लादिमीर) की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी। उनके मित्र पावेल उनकी मृत्यु के बाद उदास थे और उनकी भी 25 दिसंबर को मौत हो गई।

Back to top button