Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jawan First Song Zinda Banda Out : आमिर खान की बेटी’ ने लूटी लाइमलाइट,शाहरुख खान ने जीता फैंस का दिल

मुंबई – इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. किसी की शूटिंग चल रही है तो कोई रिलीज के लिए तैयार है. इन सबके बीच हाल ही में शाहरुख की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में शाहरुख खान का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है. फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया था जिसे प्रीव्यू कहा गया था. वहीं, अब इस फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलज हो गया है. जिसमें फैंस को एक सरप्राइज मिला है.जवान के एक्शन से भरपूर सीन्स और रोमांच देने वाले प्रीव्यू के बाद अब उन्होंने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया।

जवान के इस लेटेस्ट ट्रैक का नाम जिंदा बंदा है।ये एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है जिसमें शाह रुख पूरे जोश के साथ परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इस बीच शाह रुख खान अपने फैंस के लिए थोड़ी राहत लेकर आए हैं। गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। वहीं, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है।दरअसल, काफी समय से चर्चाएं थीं कि ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी बन चुकीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, ‘जवान’ में दिखाई देंगी. हालांकि, टीजर में उनकी झलक देखने को नहीं मिली थी. अब जाकर शाहरुख की फिल्म के पहले गाने में सान्या मल्होत्रा नजर आई हैं. इस गाने में शाहरुख खान महिलाओं के जेल के जेलर बने दिखाई दे रहे हैं. गाने में वो जेल के अंदर डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. उनके आस-पास कई एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं. सान्या मल्होत्रा के अलावा शाहरुख खान के बगल में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि भी थिकरकती दिख रही हैं.

शाहरुख खान ने इस गाने इंस्टारग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘वॉल्यूम बढ़ा लीजिए क्योंकि जिंदा बंदा रिलीज हो चुका है’. बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त, सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आएंगी. एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी इस फिल्म को हिंदीं, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.पठान के बाद जवान शाहरुख की 2023 में दूसरी रिलीज फिल्म है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और शाह रुख के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाह रुख की पठान रिलीज हुई और अब दर्शकों को उनकी अगली रिलीज जवान का इंतजार है।

Back to top button