Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुझसे दोस्ती करोगे फ़िल्म की युवा टीना का चेहरा अभी भी वही

मुंबई – यश राज प्रोडक्शन के तहत 2002 में रिलीज़ हुयी बॉलीवुड हिंदी फ़िल्म ” मुझसे दोस्ती करोगे ! ” ने बॉक्सऑफिस पर काफी धूम मचाई थी। इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी, ह्रुतिक रोशन, उदय चोपड़ा और करीना कपूर ने लीड रोल किया।फ़िलहाल इस फिल्म की बाल कलाकार टीना का रोल निभाने वाली अभिनेत्री बरखा सिंह मीडिया में टॉकिंग पॉइंट बनी हुयी हैं।

हालही में अभिनेत्री बरखा सिंह ने कहा कि उन्हें अभी भी युवा करीना के रूप में जाना जाता है। इस फ़िल्म में उन्होंने टीना का रोल काफी दिलचस्प निभाया था। युवा टीना के रोल को लोग आज भी नहीं भूले | बरखा ने कहा ” यह आश्चर्य की बात है कि लोगों को वास्तव में याद है कि मेरा चेहरा अभी भी वैसा ही है। हालांकि मुझे नहीं पता कि इसे तारीफ के तौर पर लेना चाहिए की नहीं।”

Back to top button