Close
ट्रेंडिंगरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन के कुछ हिस्सों को पहले किया आज़ाद,अब सेना भेजी गई

नई दिल्ली – राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सोमवार को यूक्रेन (Ukraine) में दो क्षेत्रों को आजाद देशों के रूप में मान्यता दे दी. इसके बाद पुतिन ने सैनिकों को वहां पर शांति अभियान के लिए भेजा है. रूसी राष्ट्रपति के इस आदेश की वजह से यूक्रेन पर हमले की आशंका बढ़ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रशासन ने ऐलान किया कि अमेरिका सीमित आर्थिक प्रतिबंधों के साथ जवाब देगा. यूक्रेन और रूस के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.

रूस द्वारा अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन किसी से नहीं डरता है. हम किसी को भी कोई भी चीज नहीं देने वाले हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम अपनी जमीन पर हैं, हम किसी भी चीज और किसी से नहीं डरते हैं. हमारा किसी पर कर्जा नहीं है और हम किसी को कुछ भी नहीं देंगे. और हमें इस बात का पूरा भरोसा है.’ जेलेंस्की ने कहा कि रूस का ये कदम यूक्रेन की राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन है. उन्होंने यह बयान रूस द्वारा आक्रमण के करीब पहुंचने के संकेतों के बीच दिया है.

यूक्रेन के अलगाववादी नेताओं ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान के जरिए रूस के राष्ट्रपति से अनुरोध किया था कि वे अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दें और मित्रता संधियों पर हस्ताक्षर करें. इसके जरिए उनके खिलाफ जारी यूक्रेनी सेना के हमलों से उनकी रक्षा करने के लिए सैन्य सहायता भेजा जाए. रूस के निचले सदन ने भी पिछले सप्ताह इसी प्रकार की अपील की थी.

Back to top button