Close
विश्व

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके 20 लोगों के मरने की आशंका

पाकिस्तान – यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप का केंद्र क्वेटा से 102 किमी (62 मील) पूर्व में 20 किलोमीटर (12 मील) की दूरी पर अपेक्षाकृत उथला था। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के एक सुदूर पहाड़ी हिस्से में गुरुवार तड़के 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए। पाकिस्तान में गुरुवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसमें कम से कम 20 लोगों के मरने की आशंका है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान के हरनेई इलाके में आए भूकंप की तीव्रता 6.0 आंकी गई है. इससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3.30 बजे आया. लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए, आनन-फानन में भागना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि भूकंप से कई मकान भी गिर गए. मकान गिरने के कारण लोग मलबे के नीचे दब गए.

गुरुवार तड़के जब लोग सो रहे थे तब 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। बचावकर्मियों ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप का केंद्र क्वेटा से 102 किमी (62 मील) पूर्व में 20 किलोमीटर (12 मील) की दूरी पर अपेक्षाकृत उथला था।100 से अधिक मिट्टी के घर ढह गए और सरकारी भवनों सहित बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हो गए। हरनाई शहर के उपायुक्त सोहेल अनवर ने रॉयटर्स को बताया कि सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।

डिजाजटर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि अभी मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बता दें कि हरनई इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है. लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है. अगले कुछ घंटों में यह हरनई पहुंचेगी. फिलहाल घायल लोगों का हरनई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पाकिस्तान के स्थानीय टीवी चैनलों की खबरों के मुताबिक इलाके की बिजली गायब होने के बाद मरीजों का टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा है. अभी तक 150 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Back to top button