Close
मनोरंजन

Christmas 2023: नए घर में अनन्या पांडे ने मनाया क्रिसमस,शेयर की फोटो

मुंबई – बॉलीवुड भी क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के रंग में रगं गया है. जहां कुछ सेलिब्रिटी क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए देश से बाहर चले गए हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स अपनों के साथ सेलिब्रेशन कर रहे हैं. ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी अपने सोशल हैंडल पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन के जश्न की झलक शेयर की है. इस बार अनन्या के लिए क्रिसमस बेहद खास है एक्ट्रेस ने अपने नए घर पर सेलिब्रेशन किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें

अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अनन्या रेनडियर हेयरबैंड और कलरफुल स्वेटर पहने दिख रही है. एक और तस्वीर में एक खूबसूरती से सजाया हुआ क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है जिस पर गिफ्ट्स भी हैं. वहीं खाने की फोटोज भी हैं. अनन्या ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे नए घर पर पहला क्रिसमस, सीक्रेट सांता, ढेर सारा खाना और अपने सबसे पुराने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक.. इससे ज्यादा ग्रेटफुल नहीं हो सकती.’

अनन्या ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक की शेयर

अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अनन्या को रेनडियर हेयरबैंड और कलरफुल स्वेटर पहने हुए देखा जा सकता है. एक और तस्वीर में एक खूबसूरती से सजाया हुआ क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है जिस पर गिफ्ट्स भी हैं. तीसरी फोटो में कईं डिलिशियस डिशेज नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, “मेरे घर पर पहला क्रिसमस, सीक्रेट सांता, ढेर सारा खाना और अपने सबसे पुराने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक.. इससे ज्यादा ग्रेटफुल नहीं हो सकती.”

View this post on Instagram

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अनन्या की आने वाली फिल्में

अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की ‘खो गए हम कहां’ नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी, आदर्श गौरव, अनन्या पांडे और कल्कि कोचलिन सहित कई कलाकार है. अनन्या जल्द ही अर्जुन वरैन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में दिख सकती हैं.

Back to top button