Close
विश्व

काबुल एयरपोर्ट के पास फिर एयरस्ट्राइक, रॉकेट से हुआ हमला, धमाके के बाद गोलीबारी

काबुल – काबुल समेत पुरे अफगानिस्तान में माहौल बत से बत्तर होता जा रहा है। हर दिन यहां गोलीबारी हो रही है। अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद सोमवार सुबह फिर काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट्स की आवाज सुनी गई। रॉकेट हमले सोमवार सुबह काबुल के सलीम कारवां इलाके में हुए। विस्फोट के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी कौन कर रहा था। वहीं समाचार  एजेंसी AFP के अनुसार काबुल हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने मिसाइल डिफेंसिव सिस्टम के एक्टिवेट होने की आवाज सुनी। वहीं एयरपोर्ट के पास धुआं उठता देखा गया। माना जा रहा है कि इंटरसेप्टर्स ने राकेट को मार गिराया।

उधर व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को काबुल हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले के बारे में जानकारी दी गई है। प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा ‘ऑपरेशन (लोगों को अफगान से बाहर निकालना )जारी है।’ साकी ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति को बताया गया कि काबुल हवाईअड्डे पर ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा है कि जमीन पर हमारे सुरक्षाबलों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी फैसले लिए जाएं।’

Back to top button